Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress president rahul gandhi addresses public meeting in bharatpur-कांग्रेस आई तो ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur कांग्रेस आई तो ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा : राहुल गांधी

कांग्रेस आई तो ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा : राहुल गांधी

0
कांग्रेस आई तो ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा : राहुल गांधी

भरतपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर दोहराया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा।

गांधी ने भरतपुर के लोहागढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीरव मोदी 35 हजार, विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपये हड़प कर भाग गए जबकि किसानों को 20 हजार रुपए का ऋण नहीं चुकाने पर जेल में डाल दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में कहते थे कि वे सभी के बैंंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करायेंगे, यह सम्भव नहीं है, ऐसा हो भी नहीं सकता, लेकिन हम न्याय योजना के जरिए देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में हर वर्ष 72 हजार रुपए डालेंगे। यह रुपया उन्हें तब तक मिलेगा जब तक उनकी न्यूनतम आय 12 हजार रुपए प्रति महीने नहीं हो जाए।

गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर देश के बजट के साथ ही किसानों के लिए अलग से बजट बनाया जाएगा। जिससे किसानों को पहले ही पता चल जायेगा कि उनको कितना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा और कितना बोनस मिलेगा। उन्होंने कहा कि 22 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को निजी व्यवसाय के लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह नफरत और बंटवारे की बात करते हैं, जबकि कांग्रेस भाईचारा और जोड़ने की बात करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव में मतदाताओं से कांगेस को जिताने का आग्रह किया।