Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress president rahul gandhi addresses public meeting in sultanpur-माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Headlines माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गांधी

माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गांधी

0
माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गांधी

सुल्तानपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदारी ठीक ढंग से नहीं की। यदि चौकीदारी ठीक से की होती तो उनके सामने से विजय माल्या और नीरव मोदी भागने में सफल न होते।

सुल्तानपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में गांधी ने धंमौर बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा कि लोकसभा में डेढ़ घंटे भाषण देने वाले नरेन्द्र मोदी मेरे चार सवालों का जवाब अब तक नही दे सके। देश के लोगों के साथ मैं भी नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह पहचान गया हूं।

गांधी के मंच पर पहुंचते ही ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे। उन्होंने एक तरफ मैं हूं, और दूसरी तरफ झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री और उनके चाहने वाले 15 लोग है। अब आपको तय करना है कि अपना बहुमूल्य वोट किसे दे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 12 हजार से कम आय वाले लोगों को 72 हजार रुपए सालाना मिलना शुरू हो जाएंगे। यह धनराशि उन्हें तब तक दी जाएगी जब तक उनकी आय 12 हजार रुपए माह से अधिक नही हो जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 526 करोड़ का राफेल सौदा 1600 करोड़ में क्यों किया। यह डील एचएएल के हाथ से छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दी गई। उनके 56 इंच के सीना होने का दावा भी झूठा साबित हुआ है ।

गांधी ने कहा कि अब तक पांच चुनाव कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लडे तथा अब 2019 लड़ रहा हूं। यह चुनाव अन्याय एवं न्याय के बीच का चुनाव हो रहा है। भाजपा पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी ने पन्द्रह बीस अमीरों को लाखों करोड़ों रुपए बाटे है तो कांग्रेस पार्टी वही पैसा देश के 25 करोड़ गरीब को हर वर्ष 72 हजार सालाना दे तो क्या गलत है।

उन्होंने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार, किसान फसल का सही दाम और 15 लाख रुपए देने की बात कही थी लेकिन इस चुनाव में उसकी बात तक नहीं कर रहे है। इसके लिए इन्हें देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए।