जयपुर। राजस्थान में जयपुर नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस के आमेर शहर अध्यक्ष शहजाद खान ने कांग्रेस छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। शहजाद को बीजेपी से जोडने में सतीश पूनियां की पहल रही है। इस बीच अल्पसंख्यक नेता शहजाद के भाजपा का दामन थामने से कांग्रेस में खलबली मच गई है।
खान ने प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डाॅ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा में आस्था जताते हुए कहा कि कांग्रेस की मुस्लिम विरोधी नीतियों एवं टिकट बंटवारे में कांग्रेस की मुस्लिम विरोधी नीतियों को देखते हुए उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब वह भाजपा के लिए कार्य करेंगे। खान ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां की कार्यशैली को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि पूनियां में सबकों साथ लेकर चलने की क्षमता है।
खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास’ के दृढ़ संकल्प से देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है, इसी से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समुदाय भी भाजपा से तेजी से जुड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा से अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने के लिए विशेष कार्य करेंगे।