गुवाहाटी। कांग्रेस ने असम में सत्ता में आने पर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सरकार गठन के बाद कांग्रेस 58 हजार स्वीकृत खाली पड़े पदों के अलावा पांच लाख नौकरियों का सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 20 हजार पद खाली पड़े, जिसे अभी तक नहीं भरा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी की इन लोगों को नौकरियां मिले।
बोरा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने 2016 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान झूठे वादे करके युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2016 में 25 लाख युवाओँ को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन पार्टी ने अपने वादे को पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो लोगों की बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करने और सरकारी रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु उचित जांच के लिए रोजगार सृजन विभाग स्थापित किया जाएगा।