जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में आज राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंपों के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदेश भर में सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक यह प्रदर्शन किया गया। जयपुर में सिविल लाइंस अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप वाले हनुमानजी के पास कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कई कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया।
जयपुर में ही टोंक रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने किए गए प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डोटासरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई एवं कोरोना का कहर रोकने में विफल रही हैं। महंगाई के कारण हर आदमी का बजट बिगड़ गया हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी मन की बात करते है, काम की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ एक दिन में लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती और अब गांव-गांव एवं गली-गली में जाकर मोदी सरकार को बेनकाब करने का काम किया जाएगा।
इस मौके पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक मंदी आई और बेरोजगार एवं श्रमिकों सहित लोगों को इससे परेशानी हुई। कई देशों में ऐसे समय में अपने लोगों का ध्यान रखने के कदम उठाए गए लेकिन दुर्भाग्य हैं कि केन्द्र सरकार ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया।
खाचरियावास ने कहा कि आज देश में पेट्रोल सौ रुपए का हो गया। गैस की कीमत इतनी है कि लोगों ने चूल्हा जलाना शुरू कर दिया। मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब भाजपा ने पेट्रोल के खिलाफ माहौल बनाया था लेकिन आज क्रूड ऑयल सस्ता है तो पेट्रोल महंगा है, मोदी सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। इस मौके श्री खाचरियावास साइकिल चलाकर प्रदर्शन स्थल पहुंचे।
इसी प्रकार प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल पंप के सामने धरना एवं प्रदर्शन किया गया। अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बिजली घर के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इसी तरह अजमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित सभी जिलों में कांग्रेस के लोगों ने जगह जगह पेट्रोल पंपों के सामने महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।