Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress question bjp on Nan scandal - नान घोटाला लाखों गरीबों के हक के राशन की चोरी का मामला – कांग्रेस - Sabguru News
होम Chhattisgarh नान घोटाला लाखों गरीबों के हक के राशन की चोरी का मामला – कांग्रेस

नान घोटाला लाखों गरीबों के हक के राशन की चोरी का मामला – कांग्रेस

0
नान घोटाला लाखों गरीबों के हक के राशन की चोरी का मामला – कांग्रेस
congress question bjp on Nan scandal
congress question bjp on Nan scandal
congress question bjp on Nan scandal

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने नागरिक आपूर्ति निगम (नान)में घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्णय पर भाजपा के सवाल उठाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बदले की नही बल्कि गरीबों के हक के राशन की चोरी का मामला है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि गरीबों की थाली के अनाज को जिन रसूखदार लोगों ने चुरा लिया, उनकी जांच होनी चाहिये, उन पर कार्यवाई होनी चाहिये। यह कांग्रेस ने बार-बार कहा है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का इस बारे में दिया बयान भाजपा के डर को ही उजागर कर रहा है।

उन्होने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के नाते उन्हे तो पता ही होगा कि नान घोटाले से लेकर झीरम जनसंहार तक भाजपा सरकार ने क्या-क्या किया ? जहां तक बदला लेने का सवाल है तो भाजपा से तो चुनाव में जनता बदला ले चुकी है और 15 सीटों तक समेट कर बता दिया है कि कुशासन की क्या सज़ा होती है।

कांग्रेस जनता से किये हुये वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि नान मामले में एसआईटी गठित होने के समाचारों से नान के घोटालेबाज बौखला गए हैं और इस बात से भयभीत हो गए हैं कि नान घोटाले के पैसों का वास्तविक कच्चा चिट्ठा कहीं उजागर ना हो जाए। उन्होने कहा कि नान घोटाले की एसआईटी जांच का निर्णय अभी तो शुरुआत है। कांग्रेस जनता से किए वादे के मुताबिक़ चिटफंड कंपनियों के घोटाले और हर घपले घोटाले की जांच भी करवाएगी।

झीरम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सामूहिक हत्या भी भाजपा के गले की फांस है। उन्होने कहा कि झीरम मामले की जांच से भी भाजपा घबरा रही है क्योंकि जांच से सच सामने आएगा.भाजपा सरकार ने विधानसभा में वादा करने के बावजूद झीरम कांड की सीबीआई जांच नहीं करवाई गई।