Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress recalls Smriti Irani on parliament fund scandal - कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर सांसद निधि घोटाला का आरोप - Sabguru News
होम Delhi कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर सांसद निधि घोटाला का आरोप

कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर सांसद निधि घोटाला का आरोप

0
कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर सांसद निधि घोटाला का आरोप
Congress recalls Smriti Irani on parliament fund scandal
Congress recalls Smriti Irani on parliament fund scandal
Congress recalls Smriti Irani on parliament fund scandal

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने अारोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद निधि के क्रियान्वयन में मानकों का उल्लंघन कर घोटाला किया है इसलिए उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल हटाकर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला तथा गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने गुरुवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरानी ने सांसद निधि के क्रियान्वयन में मानकों का पालन किये बिना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक संगठन को काम दिया है। इस संबंध में आवश्यक निविदा प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया और छह करोड़ रुपये से ज्यादा का ठेका इस संगठन को दे दिया गया।

उन्होंने कहा कि गुजरात में आणंद के जिला अधिकारी ने इस मामले की शिकायत केंद्र सरकार से की तो मामले की जांच करायी गयी जिसमें अनियमितता सामने आयी। ईरानी की सांसद निधि में वित्तीय अनियमितता की बात नियंत्रक और महालेखा परीक्षक- कैग ने भी की है और कहा है कि सांसद निधि के क्रियान्वयन में नियमों का पालन नहीं हुआ है। मामले की सरकारी स्तर पर जांच की गयी जिसमें गड़बड़ी पायी गयी और चार करोड़ आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम वसूलने को कहा गया।

प्रवक्ताओं ने कहा कि सरकारी जांच में भी केंद्रीय मंत्री की सांसद निधि में वित्तीय अनियमितता सामने आयी है इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा देना चाहिए और यदि वह पद नहीं छोड़ती हैं तो उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।