जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले रोडवेजकर्मियों से किए गए वादों से सत्ता में आने के बाद मुकर चुकी है, इससे नाराज रोडवेज कर्मचारी आन्दोलन करने पर मजबूर हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रोडवेजकर्मी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर थे। रोडवेज को घाटे से निकालने और कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए भाजपा की तब की सरकार ने 45 करोड़ रूपए प्रतिमाह रोडवेज को दिया था। फिर भी कांग्रेस के षडयंत्र से कई दिनों की हड़ताल से आमजन परेशान हुआ था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने तब कहा था कि सरकार में आते ही रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग देंगे, रोडवेज में दो हजार नई बसों की खरीद करेंगे और कोई नया परमिट जारी नहीं करेंगे, रोडवेज में नई भर्तियां करेंगे, रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन की समस्या को दूर करेंगे। लेकिन अब तक ना तो सातवां वेतन आयोग मिला और ना ही नई बसों की खरीद की कोई घोषणा हुई, उल्टा नए परमिट भी जारी कर दिए गए, जो कि कर्मचारियों के साथ सरासर धोखा हैं।