नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की आखिरी सूची गुरुवार को जारी कर दी।
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 19 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस ने अपने पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रमुख एवं सांसद ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से पहले घोषित प्रत्याशी सुश्री प्रतिमा चंद्राकर की जगह उम्मीदवार बनाया है। श्री साहू को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है।
राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए मतदान 12 नवंबर तथा दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को होगा।
सूची इस प्रकार है।
1 चक्रधर प्रसाद सिदार, लैलुंगा (सु.)
2 प्रकाश नायक, रायगढ
3 विभोर सिंह, कोटा
4 राजेंद्र शुक्ला, बिल्हा
5 शैलेष पांडेय, बिलासपुर
6 अनिल कुमार चंद्र, जैजैपुर
7 देवेंद्र बहादुर सिंह, बसना
8 अनिता शर्मा , धरसींवा
9 कुलदीप जुनेजा, रायपुर शहर उत्तरी
10 कन्हैया अग्रवाल, रायपुर शहर दक्षिण
11 लक्ष्मीकांत साहू, कुरुद
12 गुरमुख सिंह होरा, धमतरी
13 संगीता सिन्हा, संजारी बालोद
14 कुंवरसिंह निषाद, गुंडरदेही
15 ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
16 बदरुद्दीन कुरेशी, वैशाली नगर
17 आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
18 गुरदयाल सिंह बंजारे, नवाबगंज (सु.)
19 ममता चंद्राकर, पंडारिया