शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस की पहली सूची में कम से कम 13 नाम नेताओं के संबंधियों के हैं।
प्रदेश में नवंबर में होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से करीब 13 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका प्रदेश के पुराने नेताओं के बेटे-बेटी या भाई-भतीजे हैं।
इस सूची में हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के पुत्र और शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के मौजूदा विधायक विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल-कोठकई निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री राम लाल ठाकुर के पुत्र रोहित ठाकुर का नाम भी शामिल है।
कांग्रेस ने कौल सिंह ठाकुर की पुत्री चंपा ठाकुर को मण्डी से, पूर्व मंत्री पंडित संत राम के पुत्र सुधीर शर्मा को धर्मशाला से, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल के पुत्र आशीष बुटेल को पालमपुर से, पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र रघुवीर सिंह बाली को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। कसौली से पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके अलावा पूर्व मंत्री सत महाजन के पुत्र अजय महाजन को नूरपुर क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। सुंदरनगर से सोहन लाल ठाकुर पूर्व विधायक शेर सिंह ठाकुर के भाई हैं। कांग्रेस पार्टी ने जो 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें सभी 19 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है। वहीं, छह नए चेहरों को भी मौका मिला है। किन्नौर से मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव : भाजपा की पहली सूची में 62 में से 19 नए चेहरे