भोपाल । कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के जिले सीहोर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बदलने की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने आवेदन में सीहोर जिले के पूरे प्रशासनिक अमले पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर तरुण पिथौडे पर आरोप लगाया है कि वे भाजपा के चुनाव संचालक बन गए हैं और रेत माफियाओं को उनका समर्थन मिला हुआ है।
आवेदन में कहा गया है कि सीहोर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जबलपुर में भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके रविनंदनसिंह व भाजपा की पूर्व महापौर सुशीला सिंह के दामाद हैं और उनकी ये नियुक्ति भी राजनीतिक है। मिश्रा ने अपने आवेदन में कहा है कि दोनों अधिकारियों को स्थानांतरित कर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए।