अजमेर। राजस्थान के खनिज एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस हाईकमान की बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं पर नजर है। बूथ पर अच्छा कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
प्रमोद जैन भाया सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर के प्रारंभ में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ दो मिनट का मौन रखा गया।
शिविर में कांग्रेस का इतिहास कांग्रेस की रीति नीति कांग्रेस की विचारधारा कांग्रेस की देश के विकास में भूमिका भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी पर व्याख्यान हुआ।
शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं शिविर के प्रभारी कुलदीप इंदौरा अयूब खान, पुष्पेन्दर भारद्वाज, वेद प्रकाश शर्मा, मोहम्मद ख़ालिद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, अजमेर के प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश मिश्रा, सुनील परवानी, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता जयराज जयपाल, गिरधर तेजवानी, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, सुकेश कांकरिया, राकेश धाबाई, मुजफ्फर भारती सहित बूथ लेवल ऐजेंटों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता की धुनाई, पुलिस पहुंची
गोविन्दम समारोह स्थल पर भीतर कांग्रेस से आला नेता प्रशिक्षण शिविर में भाषण कर रहे थे तभी हाल के बाहर शहर कांग्रेस के सचिव मनीष शर्मा की किसी ने पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए अन्य भी चपेट में आ गए। शोर सुनकर बाहर आए कांग्रेस के प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने तत्काल पुलिस को बलाया साथ ही घायल मनीष शर्मा को तत्काल जेएलएन अस्पताल पहुुंचाया गया।
मनीष ने मीडिया को बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जब वह प्रशिक्षण शिविर स्थल पर रजिस्ट्रेशन का काम कर रहा था तभी प्रताप नगर का रहने वाला राजवीर सिंह अपने साथियों के साथ आया खुद का रजिस्ट्रेशन करने को बोला। उसे बताया कि शिविर में सिर्फ बीएलओ और बूथ अध्यक्ष तथा पार्टी पदाधिकारी ही भाग ले सकते हैं तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे तथा हमला कर दिया। मनीष ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।