गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस ने बागी बन कर पार्टी से त्यागपत्र देने के बावजूद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने वाले पूर्व पार्टी सचिव अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए आज एक आवेदन विधानसभाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के कार्यालय में सौंपा।
बिहार में पार्टी के सह प्रभारी रहे अल्पेश ने गत 10 अप्रेल को कांग्रेस पर उनसे, उनके संगठन ठाकोर सेना और उनके समर्थकों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए दल की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था पर विधायक पद से त्यागपत्र देने से इंकार कर दिया था।
पाटन जिले के राधनपुर क्षेत्र के विधायक अल्पेश ने कहा था कि वह विधायक बने रह कर गरीबों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने 23 अप्रेल को हुए लोकसभा चुनाव के लिए बनासकांठा लोकसभा सीट तथा ऊंझा विधानसभा उपचुनाव में ठाकोर सेना के निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी किया था।
कांग्रेस के मुख्य सचेतक और खेडब्रह्मा के विधायक अश्विन कोटवाल ने अल्पेश को विधायक पद से हटाने का आवेदन आज त्रिवेदी के कार्यालय में सौंपा। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि वह इसका विस्तृत अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।
कोटवाल के साथ उपस्थित रहे कलोल के विधायक बलदेवजी ठाकोर ने बताया कि आवेदन में कहा गया है कि अल्पेश ने न केवल पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है बल्कि चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार भी किया है। ऐसे में उन्हें विधायक पद से तुरंत हटा देना चाहिए।