जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी जयपुर में शनिवार को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन दस अक्टूबर को बिड़ला सभागार में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया हैं।
डोटासरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सम्मेलन को लेकर सरकार से अनुमति मांगी गई और उसके हिसाब से व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कोरोना नियमों की पूरी पालना की जाएगी और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सेनेटाइज की पूरी व्यवस्था की गई हैं।
उन्होंने केन्द्र सरकार के इन तीनों कानूनों को काले कानून एवं किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इसे पूरा देश आक्रोशित हैं और कांग्रेस इसे लेकर किसानों के साथ खडी हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिये मंडी व्यवस्था को खत्म करने की साजिश की गई है। इस व्यवस्था से कालाबाजरी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ये कानून लाकर किसान को कमजोर एवं बर्बाद करने का निर्णय कर किसानों के साथ धोखा किया हैं लेकिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित पूरी पार्टी किसानों के साथ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा एवं पंजाब में किसान सम्मेलन सफल रहे हैं और उनमें राहुल गांधी किसानों के साथ खड़े हुए। अगर राहुल गांधी राजस्थान आना चाहेंगे तो प्रदेश कांग्रेस उनका स्वागत करेगी। उन्होंने बताया कि इन कानूनों के खिलाफ देश भर में हस्ताक्षर अभियान चल रखा है और लगभग दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर कराकर आगामी 14 नवंबर को राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।