जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में 21 जुलाई को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे।
डोटासरा आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जयपुर जिले के विधायक एवं विधायक प्रत्याशी की उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेवजह 55-60 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया। उन्होंने कहा कि जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है और अब सोनिया गांधी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बैठक में चर्चा करते हुए डोटासरा ने तेरह जिलों को लाभान्वित करने वाली पूर्वी राजस्थान नहर योजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् सभी 13 जिलों में हस्ताक्षर कार्यक्रम के लिए निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के तथ्यों की जानकारी देने के लिए सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रथम चरण के दौरान संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए गए थे तथा 22 जुलाई के पश्चात् हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ होगा जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के बीच जाकर ईआरसीपी योजना से संबंधित तथ्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना की उपेक्षा करने संबंधित जानकारी के पर्चे जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने के लिए एक ज्ञापन पर आमजनता से हस्ताक्षर कराकर योजना के पक्ष में जनसमर्थन हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना की डीपीआर भाजपा सरकार ने बनवाई तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह डीपीआर प्राप्त होना तथा योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का आश्वासन राजस्थान की जनता को दिया था, किन्तु अब इस परियोजना की अनदेखी कर राजस्थान की जनता से प्रधानमंत्री ने वादाखिलाफी की है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस योजना को पिछले तीन से अधिक वर्षों से ठण्डे बस्ते में डाल रखा है तथा जब राजस्थान सरकार स्वयं अपने संसाधनों से योजना को पूरा करने में जुट गई है तो केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को इस योजना को रोकने के लिए कहा जा रहा है जबकि संसाधन राजस्थान के एवं जल भी राजस्थान का है।
उन्होंने कहा कि सभी 13 जिलों में विधानसभा स्तर पर बड़ा कार्यक्रम कर हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ होगा जिसके पश्चात् ब्लॉक एवं वार्ड स्तर तक अभियान चलाकर आमजन के हस्ताक्षर प्राप्त किए जाएंगे।
डोटासरा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं उन जिला कांग्रेस कमेटियों में उदयपुर घोषणा की अनुपालना करते हुए कार्यकारिणी शीघ्र गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत सदस्य 50 वर्ष से कम आयु के होने चाहिए तथा पांच वर्ष से अधिक समय से पदाधिकारी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जुलाई में संगठन के चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे तथा चुनाव प्राधिकरण द्वारा घोषित परिणामों के पश्चात् 15 दिन में सभी कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणियों का गठन कर लिया जाएगा।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विधानसभावार मण्डल कमेटियों के गठन के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गठित होने वाली 2200 मण्डल कमेटियों में से 50 प्रतिशत मण्डल कमेटियां बन चुकी है तथा आगामी समय में सभी जिला प्रभारी शेष मण्डल कमेटियों के गठन व उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली बूथ कमेटियों की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि 13 जिलों में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं, शेष जिलों में प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जिला प्रभारी पदाधिकारी मुख्यालय को अवगत कराएं।
डोटासरा ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी जिलों में आगामी नौ से पन्द्रह अगस्त के मध्य निकाली जाने वाली 75 किलोमीटर की आजादी गौरव यात्रा का रूट मेप बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये तथा सभी उपस्थित पदाधिकारीगण को निर्देश प्रदान किए कि जिलों में प्रवास के दौरान आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष फीडबैक के रूप में अग्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने बैठक में बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी ने सभी कांग्रेसजनों को जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए हैं जिसकी अनुपालना में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं के लाभ से कोई प्रदेशवासी वंचित ना रहे तथा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के बीच रहकर केन्द्र सरकार की विफलताओं व वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराएं।
बैठक में डोटासरा ने कांग्रेस संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किए जाने के साथ ही सभी प्रभारी पदाधिकारियों से प्रभार वाले जिलों में हो रहे संगठनात्मक कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया तथा विभिन्न विषयों पर निर्देश प्रदान किए।