पटना । बिहार कांग्रेस ने नीतीश सरकार को राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में विफल बताया और कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों की मौज हो गई है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कौकब कादरी ने आज यहां कहा कि बिहार में जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों की मौज हो गई है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं से बलात्कार, राहजनी, भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग), बैंक लूट और डकैती के मामले में बिहार ने वर्ष 2001 से अब तक के सारे रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिये हैं। कादरी ने कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र करना, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं हाल के दिनों में इतनी बढ़ चुकी है कि महिलाओं में असुरक्षा का डर बैठने लगा है।