जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आज राजधानी जयपुर में महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई।
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत जयपुर तथा प्रदेश के अन्य कई जगहों पर साइकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। जयपुर में यह रैली अल्बर्ट हॉल से लेकर गांधी सर्किल तक निकाली गई।
डोटासरा की अगुवाई में निकाली गई इस रैली में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक कृष्णा पूनिया, रफीक खान, निर्दलीय विधायक संयम लोढा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल तथा पार्टी के अन्य कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डोटासरा ने महंगाई के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह महंगाई दूर करने के वादे को लेकर सत्ता में आई थी लेकिन आज सात साल बाद भी उसने महंगाई पर अंकुश लगाने का कोई प्रयास नहीं किया और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दाले सहित अन्य खाद्य सामग्री के भाव आसमान छूने से आम लोग परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में मनमोहन सिंह सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 145 डालर प्रति बैरल होने पर देश में पेट्रोल के भाव 50-52 रुपए हुआ करते थे जबकि अब मोदी सरकार के समय कच्चे तेल के भाव घटकर 50-55 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत 105-106 रुपए प्रति लीटर हैं। दालों के भावों में भी पिछले छह महीनों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। सिलेण्डर के भाव साढ़े आठ सौ पहुंच गए हैं।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस केन्द्र सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है और वर्ष 2024 के चुनाव में इसका सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी सरकार के ढाई साल पड़े हैं और उसे जनता के हित में कुछ कदम उठाने चाहिए।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस महंगाई को लेकर अभियान चला रही हैं और शनिवार काे जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।