नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि पार्टी नेताओं को इस तरह के बयानों से बाज आना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। पार्टी के हर नेता को भारतीय जनता पार्टी की कमजोरियों को सार्वजनिक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस समय देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हो रहे हैं। पार्टी इन चुनावों में जुटी है और भाजपा को असलियत दिखा रही है। कांग्रेस पहले भी उसकी खामियों को सार्वजनिक करती रही है और आगे भी करेगी इसलिए पार्टी नेताओं को भी सरकार की खामियों काे उजागर कर उसे बेनकाब करना चाहिए।
खुर्शीद ने कहा था कि राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का समय ठीक नहीं था। उन्हें पद नहीं छोड़ने के लिए बहुत मनाया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। गांधी पद छोड़ने की बजाय हार के कारणों पर विचार करते तो कांग्रेस आज अच्छी स्थिति में होती।