Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल गांधी की रैली में छात्रों, प्राध्यापकों को जबरन ले जाने का आरोप - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राहुल गांधी की रैली में छात्रों, प्राध्यापकों को जबरन ले जाने का आरोप

राहुल गांधी की रैली में छात्रों, प्राध्यापकों को जबरन ले जाने का आरोप

0
राहुल गांधी की रैली में छात्रों, प्राध्यापकों को जबरन ले जाने का आरोप


अजमेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की जयपुर में आयोजित युवा आक्रोश रैली में कालेज के छात्रों व प्राध्यापकों जबरन ले जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने मंगलवार को कालेज के मुख्य गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया तथा राहुल गांधी का पुतला फूंका।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी की ईकाई के बैनर तले बडी संख्या में छात्र कालेज के गेट के बाहर एकत्र हो गए तथा गेट को बंद करने लगे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने उन्हें रोक दिया। करीब 20 मिनट तक छात्रों व पुलिस के बीच जोर आजमाइश चलती रही। इस दौरान छात्रों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा गेट के बाहर राहुल गांधी का पुतला फूंका। इसी दौरान सीआई सूर्यभान एबीवीपी के महानगर मंत्री आसू राम डुकिया को अलग ले गए तथा बाकी छात्रों को वहां से बलपूर्वक खदेड दिया।

डुकिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की जयपुर में रैली में भीड जुटाने के ​लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है। सरकारी कालेजों, निजी महाविद्यालयों व कोचिंग सेन्टरों पर दबाव बनाकर उनमें अध्ययन करने वाले छात्रों को जबरन ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की आड लेकर युवाओं को भ्रमित करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार खुद बेरोजगारों के साथ छल कर रही है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर किए गए चुनावी वादे पर अमल करना कांग्रेस अब इस मुद्दे पर चर्चा भी नहीं करती।

छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गौरा ने कहा कि कालेज प्राचार्य ने छात्रों पर प्रेक्टिकल में नंबरों आदि जैसे दबाव बनाए तथा कालेज से पांच वाहनों में छात्रों व प्राध्यापकों को भरकर जयपुर ले जाया गया। अध्ययन और अध्यापन कार्य ठप कराकर खुद प्राचार्य सरकारी सेवा नियमों को धता बताते हुए राजनीतिक दल की रैली में गए। गौरा ने आरोप लगाया कि कालेज प्राचार्य कांग्रेस एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

जयपुर जा रहे वाहनों को एबीवीपी समर्थक छात्रों ने रोकने के लिए जब कालेज का गेट बंद करना चाहा तो पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों धमकाना शुरू कर दिया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, महेन्द्र जाट, राजेश चौधरी, करण पाराशर, अजय चौधरी, अमन व्यास, चैनाराम, मूलचंद चौधरी, सौरभ किशनानी, नेमीचंद समेत बडी संख्या में एबीवीपी समर्थक छात्र मौजूद रहे।