Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress - truth can not be suppressed and it is always victorious - सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और वह हमेशा विजयी होता है: कांग्रेस - Sabguru News
होम Delhi सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और वह हमेशा विजयी होता है: कांग्रेस

सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और वह हमेशा विजयी होता है: कांग्रेस

0
सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और वह हमेशा विजयी होता है: कांग्रेस
Congress - truth can not be suppressed and it is always victorious
Congress - truth can not be suppressed and it is always victorious
Congress – truth can not be suppressed and it is always victorious

नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरकार पर बेरोजगारी के आकड़ों को छिपाने का आरोप लगाती रही कंग्रेस ने आज कहा कि अंतत: केन्द्र सरकार ने 45 साल में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक होने की बात स्वीकार कर ली है।

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यजुर वेद का हवाला देते हुए कहा कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और वह हमेशा विजयी होता है। सुरजेवाला ने बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर नवगठित दो कैबिनेट समितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह इस दिशा में उठाया गया पहला कदम है। जनता चाहती है कि और ठोस कदम उठाये जायें।

उन्होंने कहा कि पूर्व की मोदी सरकार ने इस संबंध में मीडिया में आई सर्वेक्षण रिपोर्ट को गलत बताया था। इसमें कहा गया था कि देश में इस समय सबसे अधिक बेरोजगारी है। नयी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद सर्वेक्षण रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित हुयी आैर इसके बाद कैबिनेट की दो समितियां गठित की गयी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर बेरोजगारी के आकड़ो छिपाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में महानगर टेलीफोन निगम की आर्थिक बदहाली तथा वहां के 45000 कर्मचारियो की नौकरी पर आये संकट को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान यह कम्पनी 7838 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी जबकि भाजपा सरकार में 3390 करोड़ रुपये के घाटे में आ गयी।