जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधेयकों के जरिए किसानों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।
पूनियां ने कृषि सुधार विधेयकों के बारे में किसानों को जागरूक करने को लेकर आज से शुरु किए गए ‘किसान कल्याण संपर्क अभियान’ का फेसबुक लाइव के जरिए आगाज करते हुए यह बात कही। भाजपा का यह अभियान प्रदेशभर में 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरूक करने को लेकर सोशल मीडिया, किसान कल्याण ग्राम चौपाल और करीब 30 लाख पत्रक वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों को कहा है कि इन विधेयकों का विरोध करें, इसका मतलब सोनिया गांधी नहीं चाहती कि किसानों का कल्याण हो, उपज का अच्छे दाम मिले, उनका रकबा बढ़े, उनकी आय दोगुनी हो।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि 55 वर्षों तक लूट और झूठ के आधार पर राज करने वाली कांग्रेस को देश की जनता ने नीति, सिद्धांत एवं विचारों को नकार दिया है। वर्तमान में कांग्रेस साढ़े तीन राज्यों में सिमटकर रह गई है, ऐसी कांग्रेस पार्टी पर भारत की जनता ने ही हल्ला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपनी कारगुजारियों के कारण खुद ही भारत से मुक्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधेयकों के बारे में कांग्रेस भ्रांति फैला रही है कि एमएसपी खत्म हो जाएगी, एमएसपी पर धान की खरीद शुरू हो गई है, ये विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा है, पिछले 48 घंटे में 10.53 करोड़ की धान की फसल खरीद हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों को आश्वस्त कर कर चुके हैं कि समर्थन मूल्य पर खरीद थी, है और रहेगी।
कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि इस विधेयक से मंडियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन सच यह है कि मंडिया पहले की तरह चलती रहेंगी, व्यापारी अपना व्यापार और बढ़िया कर सकेंगे, किसान अपनी फसल, सब्जी, फल, फूल को कहीं भी कभी भी बेच सकेंगे, इससे गांवों में युवाओं एवं महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।