Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने अपने विधायक जमीर अहमद को चेताया - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने अपने विधायक जमीर अहमद को चेताया

विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने अपने विधायक जमीर अहमद को चेताया

0
विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने अपने विधायक जमीर अहमद को चेताया

बेंगलूरु। कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी के विधायक जमीर अहमद खान को राज्य में मुसलमानों की संख्या वोक्कालिगाओं से अधिक होने के बारे में उनके ‘अनुचित और अमानवीय’ बयान के लिए चेतावनी दी है।

सुरजेवाला ने खान को संबोधित एक पत्र में कहा कि आपकी हाल की सार्वजनिक टिप्पणी पूरी तरह से अनुचित और खराब संदर्भ में है। अनुभवी कांग्रेस नेताओं से यह उम्मीद की जाती है कि वे पार्टी के अनुशासन और विचारधारा की ‘लक्ष्मण रेखा’ को समझें और उसका पालन करें।

पत्र के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि वह इसे देखे बिना प्रतिक्रिया नहीं देंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है, मैंने इसे मीडिया में देखा है, यह नोटिस नहीं है, यह एक पत्र है। मैं यात्रा कर रहा हूं। इसे देखे बिना, मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। मैं दावणगेरे में हूं, मैं बाद में चित्रदुर्ग की यात्रा पर रहूंगा। एक बार जब मैं बेंगलूरु जाता हूं, तो मुझे देखने दो।

कर्नाटक में मुसलमानों की संख्या वोक्कालिगाओं से अधिक होने के खान के दावे को लेकर वोक्कालिंगा समुदाय के कई कांग्रेस नेताओं ने एक साथ शोरगुल मचा दिया है, जो उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जता रहे हैं।

मुस्लिम नेता खान ने यह दावा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की वोक्कालिंगा समुदाय से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किया। समुदाय पुराने मैसूर या दक्षिणी कर्नाटक क्षेत्र में एक प्रमुख वोट बैंक है।

खान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के करीबी सहयोगी हैं। सिद्धारमैया के समर्थक शिवकुमार समर्थकों के साथ एक राजनीतिक लड़ाई में लगे हुए हैं क्योंकि दोनों समूह चाहते हैं कि उनके नेता कर्नाटक में सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री की सीट ग्रहण करें।

सुरजेवाला ने कहा कि अनुचित और कृपण बयानों से किसी को टालने योग्य विवाद और कड़वाहट पैदा करने की उम्मीद नहीं है। अफसोस की बात है कि आपके अनावश्यक सार्वजनिक बयानों ने अनावश्यक गलतफहमियां पैदा कर दी हैं। उन्होंने आपको भविष्य में सार्वजनिक टिप्पणी करने में सावधान रहने और कांग्रेस के अनुशासन व विचारधारा का दृढ़ता से पालन करने की चेतावनी दी जाती है।