नयी दिल्ली । केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री तथा लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र सिंह कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के फैसले का कांग्रेस ने आज स्वागत किया और इसके लिए उन्हें मुबारकबाद दी।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “किसानों, युवाओं, महिलाओं तथा बिहार की जनता की भाजपा और नीतीश कुमार द्वारा अनदेखी और गरीबों के उत्पीड़न से व्यथित श्री उपेंद्र कुशवाहा जी ने भी मोदीजी को ख़ारिज कर राजग से बाहर जाने का निर्णय लिया। सत्ता को सच बताने के लिए कुशवाहा जी को मुबारकबाद! आइये, एक नव भारत का निर्माण करें।”
बिहार में सीटों के बँटवारे को लेकर नाराज चल रहे श्री कुशवाहा ने पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले केंद्र की गठबंधन सरकार से बाहर होकर राजग को करारा झटका दिया है। श्री कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ ही राजग से भी इस्तीफा दे दिया है।