जयपुर। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी काम के आधार एवं जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी।
रंधावा ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को यहां एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम के आधार पर जो प्रत्याशी जिताऊ होगा उसे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जायेगा। मंत्री एवं विधायक जिन्होंने सरकार के काम को किस तरह से जनता तक पहुंचाया गया हैं, यह सब देखते हुए जिताऊ उम्मीदवार को पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी।
उन्होंने कहा कि टिकट वितरण का सामूहिक रुप से निर्णय लिया जायेगा। श्री रंधावा ने कहा कि सब नेता एकजुट होकर एक आवाज में चुनाव लड़ेंगे और हिन्दुस्तान में इसका पता चलेगा। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी पर दबाव डालती है लेकिन इससे कांग्रेस का न तो नेता डरता है और न ही कार्यकर्ता डरता है। इन सब बातों का डटकर जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सब कांग्रेसी एकजुट खड़े हैं, न अंगेजों से डरे हैं, न ईडी से डरेंगे और न ही भाजपा की बातों से डरेंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री रघु शर्मा एवं हरीश चौधरी तथा अन्य कई नेता शामिल हुए।