अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के अध्यक्ष प्रो भगवती प्रसाद सारस्वत ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार होगी।
प्रो. सारस्वत आज यहां भाजपा के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही बाजी हार चुकी है। वह हारी हुई बाजी के अंतर को कम करने के लिए चुनावी मैदान में संघर्ष कर रही है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अजमेर में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार होने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसलिए कांग्रेसी बौखलाए है और यही कारण है कि सरकारी दबाव के सहारे मनरेगा, आंगनबाड़ी के साथ भाड़े के कार्यकर्ताओं को लाकर अपने पक्ष में भीड़ का दिखावा कर रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला की होटल के बाहर कार्यकर्ताओं को चार सौ रुपए नहीं देने एवं खाना नहीं खिलाने के विरुद्ध कांग्रेस के खिलाफ लगाए गए नारे पर चुटकी लेते हुए सारस्वत ने कहा कि जो कांग्रेस मजदूरी छोड़कर आए कार्यकर्ता को 400 रुपए का भुगतान नहीं कर सकती, वह 72000 रुपए गरीब के खाते में डालने की बात करती है। यह शेखचिल्ली का सपना कब पूरा होगा, जनता समझ सकती है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में जनता को सपना दिखाती है लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी के अजमेर आने से भाजपा को 25 हजार वोटों का फायदा होगा। अजमेर में छुटियां मनाने आए कांग्रेस के नेता को अजमेर की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और न ही इनके झांसे में आने वाली है।
उन्होंने झुनझुनवाला को घेरते हुए कहा कि वि प्रचार में जनता के बीच चंबल का पानी लाने की बात कह रहे हैं और होर्डिंग्स में भी लिखवा रहे हैं कि वह अजमेर में इतना पानी ले आएंगे कि गली मोहल्लों में टैंकरों की ही जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने सवाल किया कि जब भीलवाड़ा में रहते वह पानी की समस्या दूर नहीं कर सके तो अजमेर जिले की जनता को झूठा ख्वाब क्यों दिखा रहे हैं।
सारस्वत ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया जा रहा है, भामाशाह योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पच्चीस अप्रेल को अजमेर में राहुल गांधी के संभावित रोड शो पर उन्होंने कहा कि राहुल बाबा के आने से भाजपा के वोटबैंक में इजाफा ही होगा।
72 हजार रुपए बांटने की बात करने वालों ने डकारें 400 रुपए
सारस्वत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि न्याय योजना में 72 हजार रूपए गरीबों में बांटने वाले लोग अजमेर के युवाओं के 400-400 रूपए डकार रहे हैं। रविवार को कांग्रेस की प्रेस-वार्ता में कुछ युवकों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की क्योंकि उन युवाओं को 400 रूपए देने व खाना खिलाने के नाम पर कांग्रेसी अपनी मीटिंग व रैली में झांसा देकर लाए थे। उन युवाओं के हक का पैसा भी कांग्रेस के छुट्भईये नेता डकार गए। कांग्रेस के लोग खुद युवाओं का पैसा डकार रहे है और आरोप भाजपा पर मड़ रहे है इनको शर्म आनी चाहिए।
हार का अंतर कम करने के लिए जूझ रही कांग्रेस
सारस्वत ने कहा कांग्रेस अजमेर में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है और सिर्फ हार का अंतर कम करने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस कार्यकर्ता हताश होकर घर बैठे हैं इसलिए पैसे देकर चुनाव में काम करने के लिए लोगों को बुलवाया जा रहा हैं। कांग्रेस के नेता अपनी सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए पैसा बांट रहे हैं।
नरेगा के नाम पर कर रहे ग्रामीणों को गुमराह
सारस्वत ने आरोप लगाया कि सचिन पायलट के कार्यक्रमों में जनता को नरेगा के नाम गुमराह करके ले जाया जा रहा है जिसके विडियों सोशल मीडिया में वाॅयरल हो रहे हैं। खुद समाज को जातियों में बाट कर राजनीति कर रहे हैं और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं। कांग्रेस झूठे सपने दिखा रही हैं, बेरोजगारी भत्ता, किसानों का सम्पूर्ण कर्जे का यह लोग नाम तक नहीं ले रहे हैं।
पेयजल के लिए तरस रही है आम जनता
समाचार पत्रों से पता चला की जयपुर में पीने का पानी नहीं मिलने से लोग पानी की टंकी पर चढ गए और यहां कांग्रेस के लोग चंबल की पाइप लाइन लगकर घूम रहे हैं। चम्बल का पानी लाने वाले इतना तो बताएं कि 3 महिने से प्रदेश में किसकी सरकार है। अजमेर जिले के गांवों में 3 से 4 दिन के अंतराल में पीने का पानी मिल रहा है। इस बात का जवाब देने की बजाय कांग्रेस झांसे पर झांसा दे रही है।