अजमेर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज दावा किया कि अगले साल विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीस सालों की परिपाटी एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस को तोड़ते हुए पुनः कांग्रेस राज कायम कराएगी।
अजमेर में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार कई दिशा में सही कदम उठा रही है जो राजनीतिक नियुक्तियां की गई है वे बेहतर है और बेहतर का प्रयास किया जाएगा। शेष राजनीतिक नियुक्तियां भी जल्द होंगी। इनके जरिए जनता के हितों के काम से दिल और मन जीतने का काम होगा और पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर पायलट ने केंद्र सरकार पर महंगाई की ओर अनदेखी करते हुए धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र की गलत नीतियां देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है। भारत आज पेट्रोल डीजल सहित महंगाई के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
करौली हिंसा पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हम चाहते हैं कि करौली हिंसा की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाए। राजस्थान शांतप्रिय प्रदेश है। सरकार यहां का माहौल खराब होने नहीं देगी।