चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ नगर परिषद् की एक महिला पार्षद ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के सदर थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 28 की कांग्रेस पार्षद दीप्ती ने शनिवार दोपहर अपने मधुवन स्थित आवास पर सल्फास की गोलियां खा ली जिसे अचेतावस्था में जिला अस्पताल लाया गया जंहा देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
राज्य धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित अतिरिक्त कलेक्टर गीतेश मालवीय तथा पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पंहुचे लेकिन पार्षद के अचेतावस्था में होने के कारन बयान नहीं हो सके और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि पीहर पक्ष ने कोई रिपोर्ट देने से इनकार करने के बाद अकाल मौत का मामला दर्ज़ कर शव पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौप दिया गया।