अजमेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजमेर दक्षिण सीट से उम्मीदवार हेमन्त भाटी प्रचार में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहे। हर वार्ड तक पहुंचकर उन्होंने अपने प्रचार अभियान को व्यवस्थित रूप देने की कवायद की है। आईटी विंग से लेकर युवा कांग्रेस तथा वार्ड पार्षदों तक उनके प्रचार का जिम्मा उठाए हुए हैं।
इस बार भाटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की महिला विंग पूरे जोश खरोश के साथ घर घर जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रही है। शनिवार सुबह सुनीता भाटी और अलका भाटी के नेतृत्व में महिलाओं ने वार्ड 36 में प्रचार किया। तानाजी नगर, धान नाडी, चाणक्य चौक, भजनगंज, श्रंगार चंवरी में हर घर तक जाकर हेमन्त भाटी के समर्थन की अपील कर वोट देने की अपील की।
पदमा सैन, हमीदा बानो, बीना टांक, वर्षा गढवाल, गीता बंशीवाल, ज्योति अरोडा, रिद्धीमा शास्त्री, कशिश तोलानी, रजनी सिंह, देव्यानी प्रभु, संगीता वर्मा समेत बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता साथ रहीं।
मतदाताओं की तरफ से जोरदार स्वागत
डीसीसी सचिव बालमुकुन्द टांक, पार्षद गोपाल चौहान, वार्ड अध्यक्ष योगेश गोठवाल के नेतृत्व में धान नाडी में नवमतदाओं और क्षेत्र की महिलाओं ने प्रचार में जुटी कांग्रेस की महिला विंग का पुष्पाहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा मुंह मीठा कराकर हेमन्त भाटी के समर्थन में नारे लगाए तथा समर्थन करने के साथ ही वोट देने का भरोसा दिलाया।