अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर फाड़ने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश सिंह रावत का आज पुतला जलाया।
पुष्कर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से रावत का पुतला जलाया गया। कांग्रेसियों ने पुष्कर थाने पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कोडिया के नेतृत्व में गहलोत के पोस्टर फाड़ने के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया।
विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी रही नसीम अख्तर ने पूर्व संसदीय सचिव रावत पर चुनाव के दौरान उनकी सहयोगी टीम ने चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, अश्लील प्रचार प्रसार करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद अज्ञात लोगों ने गहलोत के बैनर्स एवं होर्डिंग फाड़ दिए। उल्लेखनीय है कि अख्तर पुष्कर में लगातार दूसरी बार रावत के हाथों पराजित हुई।