जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को जयपुर स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर केन्द्र की भाजपा सरकार की देश की सर्वोच्च अन्वेषण संस्थान की स्वायत्ता पर प्रहार किए जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में आयोजित विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, सहप्रभारी सचिव विवेक बंसल, देवेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत कर दिया है और अपनी सरकार की समस्त अनियमितताओं पर पर्दा डालने के लिए सीबीआई को कमजोर करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सीबीआई के निदेशक को 24 अक्टूबर की रात को एक बजे प्रशासनिक छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश जारी किए गए हैं उससे साफ है कि राफेल खरीद के घोटाले को दबाने के लिए भाजपा सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण प्रकरणों की जांच करने वाले अधिकारियों को स्थानान्तरित कर अन्वेषण की प्रक्रिया में बाधा डाली गई है।
उन्होंने कहा कि विशेष निदेशक को भी प्रशासनिक छुट्टी पर भेजा गया है, परन्तु उनके समस्त भत्ते एवं वेतन आदि को कायम रखा गया है, वहीं सीबीआई निदेशक को इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इससे भी आगे बढ़ते हुए सीबीआई निदेशक के घर के बाहर सतर्कता ब्यूरो द्वारा जासूसी तक करवाई गई है जो बताता है कि भाजपा सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं की सम्प्रभुता के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही ओछे हथकण्डे अपनाकर निष्पक्ष जांच प्रक्रिया को बाधित करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखने को मिला है कि देश की एक सरकारी एजेन्सी के खिलाफ दूसरी एजेन्सी को खड़ा किया जा रहा है जो देश की संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर बनाने का तरीका है। पायलट ने कहा कि इससे पूर्व भी रिजर्व बैंक के अधिकारों पर भाजपा सरकार द्वारा प्रहार किया गया था और नोटबंदी के दौरान रिजर्व बैंक की स्वीकृति तक नहीं ली गई थी।
विरोध-प्रदर्शन में उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मॉस्टर भंवरलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, डॉ. अर्चना शर्मा और जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।