Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress Working Committee meet in Gujarat-कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में, जुटेगा गांधी परिवार - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में, जुटेगा गांधी परिवार

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में, जुटेगा गांधी परिवार

0
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में, जुटेगा गांधी परिवार

अहमदाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को यहां होगी जिसके बाद राजधानी गांधीनगर के निकट अडालज के त्रिमंदिर में आयोजित एक रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार एक सार्वजनिक मंच साझा करेंगे।

गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल कल ही कांग्रेस में विधिवत शामिल होंगे। कार्यसमिति की बैठक और रैली पहले 28 फरवरी को होने वाली थी पर सीमा पर तनाव के मद्देनजर इसे एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था।

गुजरात विधानसभा में पार्टी के उप नेता शैलेश परमार और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने आज यूएनआई को बताया कि पार्टी के 60 शीर्ष नेता यहां शाहीबाग के सरदार स्मारक में कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। इससे पहले राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेता साबरमती के गांधी आश्रम में प्रार्थना सभा में सुबह भाग लेंगे।

ये नेता निकटवर्ती शहीद स्मारक में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसमें भाग लेने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री आनंद शर्मा, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत भी शामिल होंगे।

दोषी ने बताया कि अडालज में होने वाली रैली जिसका नाम पहले जन संकल्प रैली था उसे अब बदल कर जय जवान जय किसान जन संकल्प रैली कर दिया गया है। यह पहला मौका होगा जब गांधी परिवार के उक्त तीन सदस्य एक ही सार्वजनिक मंच पर मौजूद होंगे।

उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब गुजरात में पार्टी की रार्ष्टीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है इससे पहले ऐसा 1961 में हुआ था। बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

चूंकि पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा था और इससे पूरे देश में यह संदेश गया कि भाजपा अपराजेय नहीं है और इस साल गांधीजी की 150वीं जयंती भी है इसलिए लोकसभा चुनाव से पूर्व इस पश्चिमी राज्य में कार्यसमिति की बैठक हो रही है।