नई दिल्ली। कांग्रेस ने फेसबुक तथा व्हाट्सएप प्रकरण पर अमरीकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित लेख का हवाला देते हुए फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग काे पत्र लिखकर शिकायत की है कि फेसबुक भारत में भारतीय जनता पार्टी पक्ष ले रहा है और नफरत तथा फर्जी खबरें फैलाकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 14 अप्रेल के वाल स्ट्रीट जनरल में पहले पेज पर एक लेख छपा है जिसमें कहा गया है कि भारत में फेसबुक के जरिए भाजपा को चुनाव जिताने में मदद की गई और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर नफरत और घृणा फैलाने का काम किया जा रहा है।
पत्र में कहा गया है कि लेख में फेसबुक इंडिया की दास का नाम लेकर कहा गया है कि उन्होंने चुनाव में भाजपा का साथ दिया और इस काम में फेसबुक का इस्तेमाल किया है। पत्र में कहा गया है कि यह बहुत निराशाजनक स्थिति है कि फेसबुक हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों और मूल्यों को कुचलने में सहयोग कर रहा है और हमारे राष्ट्र निर्माताओं की कुर्बानी को बेकार किया जा रहा है।
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि फर्जी समाचार तथा नफरत फैलाने वाले भाषणों के जरिए कठिनता से हासिल किए गए लोकतंत्र के साथ धांधली की इजाजत किसी को नहीं दे सकते हैं। वाल स्ट्रीट जनरल ने जैसा खुलासा किया है कि घृणा और झूठी खबर फैलाने के इस खेल में फेसबुक शामिल है इस संबंध में देश के सभी नागरिकों को सवाल उठाने की जरूरत है।
वेणुगोपाल ने कहा कि फेसबुक के भारतीय अधिकारियों से जब फेसबुक तथा व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल प्लेटफार्म के दुरुपयोग की शिकायत की जाती है तो उनकी किसी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी कई बार शिकायतें की है लेकिन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है और उसे ठंडे बस्ते पर डाल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक को मालूम है कि भारत में फेसबुक और वॉट्सएप का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या कईं करोड है और यह संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस स्थिति में पूरे समाज को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से भारत में सामाजिक और नैतिक जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए लेकिन उसके अधिकारी इस संबंध में किसी शिकायत को सुनने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत ने अपने लोकतंत्र को बहुत मेहनत से हासिल किया है और इसे मजबूत बनाया है इसलिए इसे बर्बाद करने की फेसबुक जैसे प्लेटफार्म को इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने वाल स्ट्रीट जनरल में उठाए गए मुद्दों काे ध्यान में रखते हुए इस प्रकारण की उच्च स्तरीय और समयबद्ध तरीके से जांच करने की मांग की है तथा कहा है कि जांच रिपोर्ट एक दो माह में सामने आनी चाहिए।
उन्होंने जुकरबर्ग से यह भी आग्रह किया कि इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष हो और इस प्रकिया में किसी तरह की बाधा नहीं आए इसके लिए भारत मेें मौजूद उसके शीर्ष अधिकारियों को तब तक हटाया जाना चाहिए जब तक इस मामले की जांच का काम पूरा नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का पक्ष लेने फेसबुक अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे तो जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती है।