भोपाल । मध्यप्रदेश में कल होने वाली मतगणना के पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के दफ्तर के बाहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में अगली सरकार बनने के जश्न संबंधित होर्डिंग चर्चा का विषय बन गए हैं।
राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ऐसे होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने पर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रकट किया गया है।
वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि वे पिछले कई महीने से कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। सरकार मतदाता बनाते हैं, सट्टा या एग्जिट पोल नहीं।
पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। मध्यप्रदेश में कल सभी 230 विधानसभा क्षेत्राें के लिए मतगणना के साथ ही अगली सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।