अजमेर। राजस्थान में अजमेर कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने शहर में पानी की अनियमित एवं देर से आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।
शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में कांग्रेसी जल भवन कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकुल भार्गव का घेराव कर शहर की जल व्यवस्था सुधारने की मांग की।
जैन एवं पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने इस संबंध में ज्ञापन देने के बाद मीडिया में कहा कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद शहर की जनता को 72 से 96 घंटे में सप्लाई दी जा रही है जो कि कांग्रेस शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पानी की व्यवस्थित सप्लाई के लिए बार बार अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं लेकिन अजमेर के लापरवाह अधिकारी व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं जिसके चलते शहर के अनेक क्षेत्रों में अव्यवस्था बरकरार है और जन साधारण आक्रोशित है।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन के जरिए सोमवार तक की चेतावनी देकर व्यवस्था सुधारने की मांग की है अन्यथा अजमेर के कांग्रेसी जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्हें मजबूर किया जाएगा।