अजमेर। राजस्थान में अजमेर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने आज देश में कोरोना टीकाकरण निशुल्क कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी एवं देहात कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसजनों का दल कलेक्ट्री पहुंचा और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि देश में, राजस्थान में, अजमेर की जनता को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार 3200 करोड़ रुपये टीकाकरण पर खर्च कर रही है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ग्लोबल टेंडर में भी सहयोग नहीं कर रही। देश में आ रही वैक्सीनों के भाव भी एक नहीं है।
जनता को वैक्सीन लग नहीं पा रही है, केंद्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। ऐसे में हम भगवान से प्रार्थना करते है कि मोदी सरकार को सकारात्मक सदबुद्धि दे और देश की जनता के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश में टीकाकरण प्राथमिकता से निशुल्क कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, निवर्तमान देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, मसूदा विधायक राकेश पारीक, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षा नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।