सबगुरु न्यूज-सिरोही। कांग्रेस ने सिरोही नगर परिषद में नया दांव खेला है। भाजपा के धनपत सिंह को ही नया सभापति बना दिया गया है।
सिरोही नगर परिषद में भाजपा सभापति ताराराम माली के निलंबन के बाद भाजपा के ही धनपत सिंह राठौड़ को नया सभापति बनाया गया है। धनपत सिंह मुख्य चुनाव में भाजपा के सभापति पड़ के मुख्य दावेदार माने जा रहे थे। नाटकीय घटनाक्रम में 2014 में कथित रूप से स्थानीय विधायक और जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप से ताराराम माली सभापति पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित किये गए।
पार्टी के दबाव में धनपत सिंह ने उस समय खून के घूंट पीकर उप सभापति का पद स्वीकार किया। अब सभापति ताराराम माली के निलंबन के बाद कोंग्रेस ने उन्हें कार्यवाहक सभापति बनाने के फैंसला करके सिरोही विधानसभा में भविष्य की राजनीतिक तस्वीर पेश कर दी है। धनपत सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेस के सदस्य जितेंद सिंघी, महेंद्र मेवाड़ा, मारूफ कुरैशी मौजूद थे।
-इसलिए भी धनपत सिंह बने कार्यवाहक
नगर परिषद अधिनियम में सभापति के निलंबन या अविश्वास के बाद उप सभापति को कार्यवाहक सभापति बनाने का प्रावधान है। राज्य सरकार इसमे परिवर्तन के भी कर सकती है जैसा कि पिंडवाड़ा में हो चुका है। लेकिन कोंग्रेस ने ऐसा नहीं करके अपनी भावी रणनीति की ओर इशारा कर दिया है।