भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के खुरई में ईवीएम जमा करने में गड़बड़ियों के कांग्रेस के आरोपों पर आज कहा कि कांग्रेस इस मामले में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।
सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कर्मचारी रिजर्व ईवीएम दिन में जमा कराने आए थे। मामले में कांग्रेस के बवंडर बचाने के बाद प्रशासन ने उन्हें बताया कि ये रिजर्व ईवीएम हैं और ये बाद में ही जमा होती हैं।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम खोल के भी दिखाईं। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। इस पर खुरई से कांग्रेस के प्रत्याशी ने भी संतुष्टि जताई। अब कांग्रेस ये सब गैर जिम्मेदाराना बातें करके हार के बहाने तलाश रही है। कांग्रेस का आरोप था कि गृह मंत्री सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई की ईवीएम मतदान के बाद देर से जमा की गई हैं।