इराक । इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अाबादी ने कहा है कि इस वर्ष मई में हुए संसदीय चुनाव के बाद सबसे बड़े दल के रूप में उभरे धर्मगुरु मुक्तादा अल-सद्र के गुट के साथ गठबंधन का निर्णय लिया गया है।
दोनों नेताओं ने शनिवार को नजफ में संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन सम्प्रदाय और नस्ल से ऊपर उठकर काम करेगा। दिसंबर में इस्लामिक स्टेट को पराजित करने के बाद इराक में पहला संसदीय चुनाव कराया गया था।
आबादी की इस्लामिक दावा पार्टी 42 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही है जबकि प्रभावशाली शिया मौलबी अल-सद्र के नेतृत्व वाले गठबंधन को सबसे अधिक 54 सीटें मिली और 47 सीटों के साथ अल फातिहा गुट दूसरे स्थान पर रहा है। इससे पहले श्री सद्र और शिया मिलिशिया कमांडर हादी अल-अमिरी ने गठबंधन की घोषणा की थी। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि इस पर अमल हुआ अथवा नहीं।