अमृतसर। पंजाब में विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पश्चात ही राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल और स्पेशल टॉस्क फोर्स ने भारत पाक सीमा पर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब एसटीएफ लुधियाना की शाखा से सूचना मिली थी कि सीमा के पास चौकी नाथलके में दो बोरी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान की तरफ से छिपाया गया। पंजाब में यहां के देश विरोधी तत्वों से बड़ी घटना को अंजाम देने का एक बड़ा षड्यंत्र है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा एसटीएफ की टीम ने संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां से दो बोरी में कुछ संदिग्ध समान की आशंका पाई गई। जांच-पड़ताल में भारी मात्रा में पाक-अमरीका-चीन निर्मित हथियारों की बरामदगी हुई। इस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
बरामद किए गए हथियारों की खेप में 5 एके-47(सेमी ऑटो कलाशिकोब पाक निर्मित), आठ बछेड़ा राइफल-3 नग बट के साथ (यूएस निर्मित), पिस्तौल 5 नग (चीन में निर्मित), 10 मैगजीन एके-47, छह कोल्ट राइफल मैग्जीन और लगभग 180 कारतूस बरामद हुए हैं।
चुनाव की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा है। छह मार्च को फिरोजपुर में ही सरहद पर एक ड्रोन गिराया गया था। वहीं दो दिन पहले अमृतसर सेक्टर में एक ड्रोन और 10 मार्च को भारतीय सेक्टर पर एक घुसपैठिए को भी बीएसएफ ने मार गिराने में सफलता हासिल की थी।