अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में सदर पुलिस थाने के एक सिपाही को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि ब्यूरो टीम ने आरोपी को अलवर शहर के भगत सिंह चौराहे के पास एक कार से गिरफ्तार किया।
मीणा ने बताया कि सिपाही देवराज ने परिवादी पेतपुर निवासी अमर सिंह से उसके खेत में बोरिंग कराने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो टीम ने कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार में बैठे आरोपी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पांच हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके अलावा तलाशी के दौरान सिपाही की जेब से भी साढ़े आठ हजार रुपए बरामद किए गए। यह राशि कहां से आई, इस बारे में जांच की जा रही है।