नई दिल्ली। महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामलों को लेकर चल रहे ‘मी टू’ अभियान में सामने आने वाले मसलों की जांच के लिए सरकार मंत्रियों का एक समूह गठित करने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पिछले सप्ताह ‘मी टू’ अभियान के दौरान सामने आने वाले मामलों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का प्रस्ताव किया था लेकिन सरकार इसमें बदलाव करते हुए ऐसे मामलों की जांच के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाने पर विचार कर रही है। यह समूह ‘मी टू’ अभियान से जुड़ी शिकायतों के हर पहलू की पड़ताल करेगा।
सूत्रों के मुताबिक यह मंत्री समूह किसी वरिष्ठ महिला मंत्री के नेतृत्व में बनेगा जो अभियान में उठे सवालों और कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकने के लिए बने कानून-नियमों की कमियों को दूर करने के उपाय सुझाएगा।