जयपुर । काई मोर्टस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक यांग एस किम ने कहा कि कंपनी द्वारा भारत में स्थापित फैक्ट्री से 2019 के मध्य तक कार निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायगा।
किम ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये बताया कि कंपनी द्वारा आंध्र प्रदेश के अंनतापुर जिले में स्थापित फैक्ट्री का 70 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा अगले साल के मघ्य तक कारों का उत्पादन शुरु कर भारतीय बाजार में उतार दिया जायगा।
उन्होंने कहा कि भारत में स्थापित इस फैक्ट्री की तीन लाख कार प्रति वर्ष निर्माण करने की क्षमता है लेकिन कारों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायगा। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित की जाने वाली कारें भारतीय बाजार के अनुरूप होगी और इसकी डिजायन और गुणवत्ता युवा वर्ग की पसंद के अनुरूप होगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी प्रारंभ में भारतीय बाजार की मांग के अनुसार ही कारों का निर्माण करेगी और धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कारों का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत में आॅटो माेबाइल्स अद्योग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसके आगामी वर्षाे में और अधिक बढ़ने की संभावना है।