जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी सावित्री बाई फुले वाचनालयों में प्रतियोगी साहित्य, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, डिस्पले रैक्स ग्लास विण्डो आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
गहलोत ने साथ ही प्रत्येक सावित्री बाई फुले वाचनालय में एक परामर्शदाता की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस मंजूरी से प्रदेश में 33 वाचनालय परामर्शदाताओं के पदों का सृजन होगा।
मुख्यमंत्री ने वाचनालयों के लिए उक्त सामग्री खरीदने तथा परामर्शदाताओं के पारिश्रमिक के लिए कुल 2.33 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को अच्छे माहौल में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जिले में सावित्री बाई फुले वाचनालय स्थापित करने की घोषणा की थी।