अजमेर। अजमेर के वकीलों की संस्था जिला बार एसोसिएशन की सात वर्षों से लंबित चली आ रही सर्किट बेंच खोलने का रास्ता अब साफ हो गया है।
हाईकोर्ट के आदेश पर अजमेर में उपभोक्ता मामलों की सर्किट बेंच खोले जाने के लिए संभागीय आयुक्त एलएन मीना ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए एसोसिएशन को सूचित किया है कि सर्किट बेंच के लिए अजमेर-जयपुर रोड घूघरा स्थित अरावली हिल्स जहां की न्यायिक अधिकारियों के आवास है वहां स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है।
बार एसोसिएशन के सचिव समीर काले ने पुष्टि करते हुए बताया कि संभागीय आयुक्त कार्यालय से एसोसिएशन को पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें सर्किट बेंच के लिए जगह आवंटन की जानकारी दी गई है।
काले ने कहा कि एसोसिएशन सर्किट बेंच खोले जाने की मांग को लेकर पिछले सात सालों से आंदोलनरत रही क्योंकि यहां के मामलों को लेकर वकीलों और पक्षकारों को जयपुर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सर्किट बेंच खुल जाने से उपभोक्ता मामलों की अपीलें अजमेर में ही हो जाया करेंगी जिसके चलते पूरे जिले के पक्षकारों वकीलों को सुविधा रहेगी।