दरभंगा। बिहार में दरभंगा शहरी क्षेत्र में रसोई गैस के सिलेंडरों की भयंकर कमी होने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है।
दरभंगा शहरी क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य रूप से पांच विक्रेता हैं, जहां से शहर के लगभग एक लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है लेकिन पिछले एक महीने से रसोई गैस के वितरण की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है और वह खाने के लिए होटलों का सहारा ले रहे हैं। मार्च में तो रसोई गैस के अलावा व्यवसायिक रसोई गैस के सिलेंडरों का भी अभाव हो गया है, जिस कारण होटल व्यवसाय पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है।
दरभंगा शहरी क्षेत्र में इंजीनियर गैस सर्विस में बाईस हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जबकि वहां मार्च के 15 दिन बीतने के बाद भी अब तक मात्र आठ ट्रक रसोई गैस की ही आपूर्ति कंपनी के द्वारा की गई है जबकि नानक इंटरप्राइजेज में 22500 उपभोक्ता हैं, जिनके लिए अब तक मात्र नौ ट्रक और गोदावरी गैस सर्विस के अठारह हजार उपभोक्ता के लिए मात्र छः ट्रक रसोई गैस की आपूर्ति की गई है।
वहीं, लहेरियासराय क्षेत्र के लिए प्रमुख रसोई गैस विक्रेता चौधरी इंडियन 18500 उपभोक्ता के लिए मात्र इस माह में अबतक छह ट्रक और दरभंगा के सिंह कृष्णा इंडियन जहां की सबसे अधिक उपभोक्ता है वहां के लिए मात्र सात ट्रक रसोई गैस की आपूर्ति अब तक की गई है। सिंह कृष्णा इंडेन में तीस हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।
गोदावरी गैस सर्विस के प्रोपराइटर कृष्ण मोहन सिंह उर्फ शंकर सिंह ने बताया की रसोई गैस की आवक नहीं होने के कारण रसोई गैस विक्रेताओं की स्थिति बहुत खराब है और हर रोज उन्हें उपभोक्ताओं के कोपभाजन होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान से 18000 से अधिक उपभोक्ताओं को रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है जिसके विरुद्ध अब तक कंपनी से मात्र 2400 सिलेंडर की ही आपूर्ति की गई है।
वहीं, कृष्णा इंडियन दिल्ली मोर के प्रबंधक विनोद सिंह का कहना है कि उनके यहां तीस हजार से अधिक उपभोक्ता हैं और उन्हें 15 मार्च तक इस माह के लिए मात्र सात ट्रक ही रसोई गैस की आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि रसोई गैस का ट्रक आते ही उपभोक्ता गोदाम पर ही रसोई गैस लेने का दबाव बनाते हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। इंडियन के सभी पांचों विक्रेता मुख्य रूप से यही आरोप लगा रहे हैं कि मांग के अनुरूप रसोई गैस की आवक नहीं होने के कारण किल्लत हो रही है। हालांकि वे इस किल्लत को दूर करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
दरभंगा शहरी क्षेत्र में स्थित रसोई गैस के 11 वितरकों को सुचारू ढंग से चलाने का जिम्मा रखने वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के इंडेन संभाग के विक्रय पदाधिकारी अमितेश प्रियदर्शी झा ने रसोई गैस की किल्लत के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में बताया की दरभंगा शहरी क्षेत्र के विक्रेताओं द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में रसोई गैस का दाम कम होने की सूचना पर अपनी मांग कम कर दी थी जिस कारण रसोई गैस की किल्लत हुई है।
उन्होंने कहा कि मार्च में दूसरे सप्ताह में ही होली पड़ जाने से ट्रक के चालकों के छुट्टी पर चले जाने के कारण बरौनी से रसोई गैस की समय पर आपूर्ति करने में दिक्कतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही रसोई गैस की किल्लत को दूर कर लिया जाएगा।