SABGURU NEWS | नयी दिल्ली खाद्यान्न उत्पादों की कीमतों में आयी कमी से फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे महीने की गिरावट के साथ 2.48 प्रतिशत पर आ गयी। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 5.51 प्रतिशत रहा था।
इससे पहले जनवरी 2018 में थोक महंगाई दर 2.84 प्रतिशत और दिसंबर 2017 में 3.58 प्रतिशत पर रही थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल फरवरी की तुलना में इस साल फरवरी में खाद्य पदार्थों के कीमतों में दो प्रतिशत,अखाद्य पदार्थाें में 0.1 प्रतिशत और विनिर्माण उत्पादों में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
फरवरी 2017 की तुलना में गत माह खाद्य पदार्थाें के वर्ग में अनाजों के दाम 2.45 प्रतिशत, गेहूं के 6.23, दालों के 24.51 और अंडे,मांस तथा मछलियों के 0.22 प्रतिशत घटे हैं। अन्य खाद्य पदार्थों में धान की कीमतें फरवरी 2017 की तुलना में 3.28, सब्जियों की 15.26, आलू की 11.67, प्याज की 118.95, फलों की 6.13 और दूध की 3.84 प्रतिशत बढ़ी हैं।