Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Controversy over the age of 16-year-old Pakistani cricketer naseem shah - Sabguru News
होम Sports Cricket पाक का फिर आया फर्जीवाड़ा सामने, नसीम शाह 16 नहीं 19 साल के है !

पाक का फिर आया फर्जीवाड़ा सामने, नसीम शाह 16 नहीं 19 साल के है !

0
पाक का फिर आया फर्जीवाड़ा सामने, नसीम शाह 16 नहीं 19 साल के है !
Controversy over the age of 16-year-old Pakistani cricketer naseem shah
Controversy over the age of 16-year-old Pakistani cricketer naseem shah
Controversy over the age of 16-year-old Pakistani cricketer naseem shah

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने 16 साल ही उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने अपनी किताब में दावा किया कि पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते वक्त उनकी उम्र 19 साल थी। यह जानकार क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया था। खास बात यह है कि अब एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर की उम्र में फर्जीवाड़ा सामने आया है।

जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले नसीम शाह (Naseem Shah) चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि उनकी उम्र 16 नहीं बल्कि 19 है।

पाकिस्तान के जाने माने अखबार द डॉन में तीन साल पुराना एक आर्टिकल प्रकाशित हुआ है। आर्टिकल के अनुसार, एक कार्यक्रम में पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने कहा था कि वो युवा तेज गेंदबाज नसीम (Naseem Shah) से काफी प्रभावित हैं, जो अभी महज 16 साल के ही हैं। यह लेख 7 अक्टूबर, 2016 का है। मतलब नसीम तीन साल से 16 के ही है।

नसीम ने वार्नर को किया आउट
पाकिस्तान दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन नसीम को एक भी विकेट हासिल नहीं था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 27वें ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को पवेलियन की राह दिखा दी थी, लेकिन ये गेंद नो-बॉल निकली। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 101वें ओवर में उन्होंने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बना लिया। नसीम ने 141.1 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की एक शॉर्ट गेंद फेंकी, मगर वॉर्नर दिशा दिखाने से चुक गए और आउट हो गए।