अजमेर। राजस्थान में अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) का नवां दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर को आयोजित किया किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे। समारोह की तैयारी के सिलसिले में राजभवन में विशेषाधिकारी कीर्ति शर्मा ने आज अजमेर में विश्वविद्यालय का दौरा किया।
उन्होंने वर्ष 2017 की समस्त संकायों में प्रदान की जाने वाली संकायवार उपाधियों, स्वर्ण पदक, कुलाधि पदक एवं पीएचडी उपाधियों की प्रामाणिक जानकारी हासिल की। साथ ही दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम, दीक्षांत शोभायात्रा स्थान, तथा दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल के बारे में एवं उससे जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करके इसे अंतिम रुप दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस समारोह में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी भी शामिल होंगे। समारोह में एक कुलाधिपदक, 32 स्वर्ण पदक के अलावा 18 शोधार्थियों को उपाधि दिया जाना है।