Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
COOLPAD NATE 6 32जीबी और 64जीबी फोन लॉन्च जो 8,999 और 9,999 कीमत
होम Breaking COOLPAD NATE 6 32जीबी और 64जीबी फोन लॉन्च जो 8,999 और 9,999 कीमत पर

COOLPAD NATE 6 32जीबी और 64जीबी फोन लॉन्च जो 8,999 और 9,999 कीमत पर

0
COOLPAD NATE 6 32जीबी और 64जीबी फोन लॉन्च जो 8,999 और 9,999 कीमत पर

अब देश में अपनी नोट सीरीज़ को बढ़ाते हुए कूलपैड ने एक और नया डिवाईस नोट 6 लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से कूलपैड नोट 6 को 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आॅनलाईन प्लेटफार्म के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

COOLPAD NATE 6 में क्या फीचर्स –

1 यह ​स्मार्टफोन 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी ​डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2 यह फोन एंडरॉयड 7.1 नुगट आधारित है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर रन करता है।

3 कंपनी की ओर से नोट 6 को 4जीबी रैम पर पेश किया गया गया है।

4 कूलपैड नोट 6 दो स्टोरेज आॅप्शन के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसमें 32जीबी और 64जीबी शामिल है।

5 कंपनी की ओर से इसे डुअल सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है, जिसमें 8-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर शामिल है।

6 फोन का फ्रंट कैमरा 120-डिग्री वाईड एंगल सेल्फी क्लिक करने में सक्षम है। वहीं फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

7 यह स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

8 इस फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड है।

9 पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,070एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 350 घंटों का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है।

10 कूलपैड नोट 6 के 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।