Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cop among two killed in violence over alleged cow slaughter in Bulandshahr-बुलंदशहर में भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत - Sabguru News
होम Breaking बुलंदशहर में भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत

बुलंदशहर में भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत

0
बुलंदशहर में भीड़ के हमले में पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत
Cop among two killed in violence over alleged cow slaughter in Bulandshahr
Cop among two killed in violence over alleged cow slaughter in Bulandshahr
Cop among two killed in violence over alleged cow slaughter in Bulandshahr

बुलंदशहर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को गोकशी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित गौरक्षकों की भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प में कोतवाली निरीक्षक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तेजित गौ रक्षकों ने चिंगरावटी पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस की कई जीप और आधा दर्जन दो पहिया वाहन फूंक डाले गए। पथराव से स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की सिर में पत्थर लगने से मृत्यु हो गई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चिंगरावटी गांव के एक गौ रक्षक सुमित कुमार की गोली लगने से मौत हुई। झड़प के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश, दरोगा सुरेश चौधरी, होमगार्ड का जवान राजेन्द्र के अलावा एक अन्य व्यक्ति पत्थर लगने से घायल हुए हैं।

इस बीच लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बुलंदशहर की घटना की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद और नोएडा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार, एसएसपी केबी सिंह और मेरठ मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार एवं आयुक्त अनिता मेश्राम मौके पर कैम्प किये हुए हैं। एडीजी प्रशान्त कुमार ने दावा किया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अभी किसी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।